12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोरी की अफवाह प्रकरण: मानव शृंखला बनाने का पूर्व घोषित कार्यक्रम टलने से भड़क गये कुछ लोग, बाइक रैली निकालने से बिगड़ा माहाैल

जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा मानगाे ईदगाह मैदान में मुसलिम एकता मंच के पदाधिकारियाें से मांग पत्र लिये जाने के बाद मुसलिम मानव शृंखला कार्यक्रम काे स्थगित करने का एलान माइक से कर दिया गया था. इसका वहां माैजूद कुछ युवकाें ने विराध किया. इसके बाद 12 नंबर राेड में रहनेवाले दो युवकों […]

जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा मानगाे ईदगाह मैदान में मुसलिम एकता मंच के पदाधिकारियाें से मांग पत्र लिये जाने के बाद मुसलिम मानव शृंखला कार्यक्रम काे स्थगित करने का एलान माइक से कर दिया गया था. इसका वहां माैजूद कुछ युवकाें ने विराध किया. इसके बाद 12 नंबर राेड में रहनेवाले दो युवकों के नेतृत्व में बाइक रैली लेकर लाेग यह कहते हुए निकले कि मानगाे पुल जाम करेंगे. इस खबर के बाद काफी संख्या में युवक गाड़ियाें पर सवार हाेकर भीड़ का हिस्सा बन गये आैर काफिला लंबा होता गया. मानगाे थाना के पास डीएसपी केएन मिश्रा के नेतृत्व में काफी देर तक पुलिसकर्मियाें ने इन्हें रोकने का प्रयास किया.

यहां पुलिस बल कम था, जबकि हुजूम काफी अधिक था. लाेग पुलिस से धक्का-मुक्की कर आगे बढ़ने लगे. सभी काे गांधी मैदान एक नंबर राेड के सामने पुलिस ने फिर राेक लिया. यहां युवकाें ने सड़क पर तीन टायर जला कर पुलिस का विराेध किया. उसी समय गांधी मैदान गेट से भी काफी लाेग पहुंच गये आैर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हाे गयी.

पुलिस लोगों को आगे बढ़ने से रोकना चाहती थी, जबकि वे पीछे हटने काे तैयार नहीं थे. इस क्रम में कुछ युवक पुलिस की गाड़ियाें से धक्का मारते हुए आगे बढ़ गये. उन्हें रिलायंस फ्रेश के पास वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने राेक लिया. भीड़ में शामिल युवाअाें काे एसएसपी जब कुछ समझाने लगे, ताे उनमें से एक दाढ़ीवाले व्यक्ति ने उनके (एसएसपी) कंधे पर हाथ रखा आैर उनसे उलझ गया. इसके बाद पुलिसकर्मियाें ने युवकाें काे खदेड़ने के लिए लाठी भांजी, ताे पीछे चल रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. आधे घंटे तक मानगाे हनुमान मंदिर आैर गांधी मैदान के पास जम कर पथराव किया गया. पुलिसकर्मी इधर-उधर बिखरकर पत्थरबाजाें पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ युवकाें ने मानगाे थाना में उत्पाच मचाते हुए ताेड़फाेड़ की आैर संपत्ति काे नुकसान पहुंचाया. थाना में रखे रिकार्ड को भी युवकों ने क्षति पहुंचायी. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने तीन राउंड टियर गैस छोड़ी आैर फायरिंग की.

बच्चा चोरी अफवाह प्रकरण की पूरी जांच के लिए उपायुक्त ने गठित की कमेटी

उपायुक्त अमित कुमार ने बच्चा चोरी प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है. डीडीसी सूरज कुमार की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि यह कमेटी पूर्वी सिंहभूम जिले में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने, मैसेज वायरल करने, हत्या व पिटाई की घटना, किसी तरह की प्रशासनिक चूक की विस्तृत जांच करेगी. पुलिस की मौजूदगी में बागबेड़ा के नागाडीह में तीन युवकों की हत्या के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कमेटी यह भी जांच करेगी कि इसमें कोई चूक तो नहीं हुई. उपायुक्त ने कहा कि कई बातें संज्ञान में आयी हैं, जिसकी जांच के लिए यह कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी पूर्वी सिंहभूम जिले में घटित सभी घटना अौर उससे जुड़ी सभी पहलुअों की जांच करेगी. वहीं देर शाम डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा कि मानगो व धातकीडीह की घटना सुनियोजित है.

मसजिदाें से हुआ था दुकानें बंद करने का एलान

शहर की कई प्रमुख मसजिदाें से एलान किया गया था कि शनिवार काे अपनी-अपनी दुकान-प्रतिष्ठान बंद कर आजादनगर ईदगाह मैदान पहुंचें, जहां मानव शृंखला बना कर मुख्यमंत्री के आवास तक विराेध-प्रदर्शन करना है. शनिवार को ईदगाह मैदान में मुसलिम एकता मंच के नेता हाजी फिराेज खान के नेतृत्व में युवा जुटने लगे. मंच ने घोषणा की थी कि यदि ज्ञापन लेने जिला प्रशासन के पदाधिकारी नहीं पहुंचे, ताे वे मुख्यमंत्री आवास जायेंगे. जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी के रूप में मानगाे अक्षेस के सिटी मैनेजर रहमान काे शनिवार को भेजा, जिन्होंने मंच का ज्ञापन स्वीकार किया. इसके बाद मंच के लाेग एमजीएम पाेस्टमार्टम हाउस की आेर रवाना हाे गये. ज्ञापन में राजनगर आैर बागबेड़ा के मृतकाें के परिजनाें काे 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने व परिजनाें काे सरकारी नाैकरी, आराेपियाें की अविलंब गिरफ्तारी आैर सजा दिलाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें