तलाक के लिए अदालत गये दंपती फिर से हो गये एक
रांची: तलाक के लिए अदालत गये एक दंपती को कुटुंब न्यायालय ने फिर से मिला दिया. दोनों पिछले एक वर्ष से अलग रह रहे थे. खलारी निवासी राजेंद्र कुमार अौर रामगढ़ जिला के कोठार कैथा निवासी कविता देवी ने अपने विवादों को खत्म करने अौर अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ फिर से साथ रहने […]
रांची: तलाक के लिए अदालत गये एक दंपती को कुटुंब न्यायालय ने फिर से मिला दिया. दोनों पिछले एक वर्ष से अलग रह रहे थे. खलारी निवासी राजेंद्र कुमार अौर रामगढ़ जिला के कोठार कैथा निवासी कविता देवी ने अपने विवादों को खत्म करने अौर अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ फिर से साथ रहने की ठानी है. दोनों को मिलाने में अधिवक्ता विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही.
उन्होंने बताया कि राजेंद्र कुमार ने कुटुंब न्यायालय में पत्नी से तंग आकर तलाक का मुकदमा दायर किया था. उसने आरोप लगाया था कि छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर कविता आत्महत्या करने की बात कह उसे प्रताड़ित करती थी. वह एक साल से मायके में रह रही थी.
अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एक पक्ष उनके पास आया. न्यायालय की तारीखों में उन्होंने दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की अौर समझाया. दोनों ने समझौता करने की बात स्वीकार की.