गंगा दशहरा को नदी संरक्षण दिवस घोषित करें : सरयू

रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर गंगा दशहरा को नद-नदी संरक्षण दिवस घोषित करने की मांग की है. श्री राय ने इन्हें 29 मई से तीन जून तक दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा व चार जून को गंगा दशहरा पर आयोजित होने वाले दामोदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 6:53 AM
रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर गंगा दशहरा को नद-नदी संरक्षण दिवस घोषित करने की मांग की है. श्री राय ने इन्हें 29 मई से तीन जून तक दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा व चार जून को गंगा दशहरा पर आयोजित होने वाले दामोदर महोत्सव की जानकारी दी. साथ ही दामोदर महोत्सव के कार्यक्रम में किसी एक स्थान पर उपस्थित रहने का आग्रह किया. श्री राय ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित दामोदर महोत्सव के कार्यक्रमों में सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों एवं पदाधिकारियों से भी शामिल होने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि गंगा नदी और झारखंड का अन्योन्याश्रय संबंध है.

झारखंड का करीब तीन-चौथाई भू-भाग गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र का हिस्सा है. सुवर्णरेखा, शंख और दक्षिण कोयल को छोड़कर झारखंड की शेष सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र का जल गंगा नदी के माध्यम से समुद्र तक जाता है. गंगा नदी झारखंड में साहेबगंज जिला से होकर गुजरती है. हमने अपने निहित स्वार्थों की खातिर नदियों के ऊपर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.

इसका समाधान व्यापक जनजागरण और नीतिगत बदलाव के बिना संभव नहीं है. गंगा नदी व तमाम छोटी-बड़ी नदियों और जलस्रोतों के ऊपर मंडरा रहे संकट से उबारने के लिए जगह-जगह चलाये जा रहे जनजागरण और नीतिगत बदलाव के प्रयत्नों को शक्ति एवं प्रोत्साहन देने की जरूरत है. यदि गंगा दशहरा के दिन को नद-नदी संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाये, तो इस आयोजन को समाज के साथ-साथ राज्य की भी मान्यता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version