प्रखंड व पंचायत स्तर पर किसान चौपाल लगायें : रघुवर

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मंच, मोरचा और प्रकोष्ठ जनसंघ काल में बनाया गया है. इसके तहत अखिल भारतीय किसान मोरचा का गठन हुआ. मोरचा का गठन क्षेत्र विशेष में कार्य करने के लिए हुआ है. किसान अन्नदाता हैं, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 7:02 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मंच, मोरचा और प्रकोष्ठ जनसंघ काल में बनाया गया है. इसके तहत अखिल भारतीय किसान मोरचा का गठन हुआ. मोरचा का गठन क्षेत्र विशेष में कार्य करने के लिए हुआ है. किसान अन्नदाता हैं, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. यही हमारी सरकार का लक्ष्य है. कैसे हम किसानों की आमदनी दोगुनी करें.

किसान मोरचा प्रखंड व पंचायत स्तर पर शाम में किसान चौपाल लगाये. इसमें किसान कृषि के अलावा बागवानी, डेयरी, मत्स्य पालन के बारे में जानकारी दी जाये, जिससे वे अपनी आय को बढ़ा सकें. श्री दास शनिवार को धुर्वा स्थित मत्स्य विभाग के सभागार में भाजपा किसान मोरचा की पहली कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मोरचा पार्टी के सिद्धांतों व सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.

भारत एक कृषि प्रधान देश है. विश्व में भारत को गांव, गंगा, गीता और गाय के लिए जाना जाता है. कृषि व्यवसाय नहीं, जीवन धारा है. देश के राजस्व में 82 प्रतिशत राजस्व किसान देते हैं. झारखंड में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है. ऐसा करने से झारखंड सिर्फ खनिज से ही नहीं, बल्कि खेती में भी समृद्ध राज्य बनेगा. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में 60 प्लस का लक्ष्य हासिल करने में किसान मोरचा अपनी महती भूमिका निभाने का कार्य करेगा.

कार्यसमिति बैठक में राकेश शर्मा द्वारा राजनीतिक कृषि प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. बैठक का संचालन महामंत्री सुबोध कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री गोविंदराम दांगी ने किया. मौके पर किसान मोरचा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह, ओम सिंह, उपाध्यक्ष दीपनारायण सिंह, मृत्युंजय शर्मा, हृदयानन्द उपाध्याय, चेतलाल महतो, अजय तिवारी, चंद्रदीप चंद्रवंशी समेत जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यसमिति सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version