बीज के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ छह गिरफ्तार, आठ पर एफआइआर

रांची/रातू: जिला प्रशासन को बीज के अवैध करोबार में अंतर जिला गिरोह के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ भोर सिंह यादव और जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व बनी टीम ने शनिवार को अपराजिता प्रिंट हाउस से मिले लिंक के आधार पर कृषि धन और कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 7:04 AM
रांची/रातू: जिला प्रशासन को बीज के अवैध करोबार में अंतर जिला गिरोह के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ भोर सिंह यादव और जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व बनी टीम ने शनिवार को अपराजिता प्रिंट हाउस से मिले लिंक के आधार पर कृषि धन और कृषि इंडिया प्रतिष्ठान के संचालक के घर पर छापेमारी की.

दोनों का घर पिस्का मोड़ में है. कृषि इंडिया का संचालक मनोज कुमार साहू को बीज हटाते हुए घर पर पकड़ा गया. वह मटर के बीज की रंगाई भी कर रहा था. वह लोकल बीज को हाइब्रिड की पैकेजिंग करने के फिराक में था. समीप में ही स्थित कृषि धन के संचालक राजीव कुमार मंटू के घर पर भी छापेमारी की गयी. छापेमारी की सूचना के बाद वह फरार हो गया. उसके घर से रैपर व कई अन्य सामान मिले. प्रशासन ने उसके घर पर करीब दो घंटे इंतजार किया. इसके बाद भी राजीव नहीं आया. बाद में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से छोटे-छोटे तराजू मिले. राजेंद्र हाइब्रिड सीड के नाम से रैपर भी मिला.
कोल्ड स्टोरेज में भी हुई छापेमारी : सूचना के आधार पर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रातू प्रखंड के लहना पंचायत स्थित निर्मला कोल्ड स्टोर एकागुड़ी में छापामारी की. शनिवार को की गयी छापामारी में 5050 बोरे में सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेट में विभिन्न कंपनियों का बीज भरा मिला. इनमें अधिकांश बीज पैकेट में एक्सपायरी तिथि अंतिम अंकित है.

छापामारी के क्रम में उपस्थित हेमेंद्र सिंह के समक्ष कोल्ड स्टोर में मटर 2200 पैकेट, धनिया 200 पैकेट, मूंग 500 पैकेट, मकई 1500 पैकेट, गेहूं 400 पैकेट, प्याज राजमा 250 पैकेट सहित चना का सैकड़ों बोरा भंडार में पाया गया. कोल्ड स्टोर में प्रदीप बीज भंडार के संचालक प्रदीप साहू, कुलदीप व लहना के शिव कुमार साहू सहित अन्य बीज दुकानदार का सैकड़ों बोरा बीज रखा गया है. मौके पर हेमेंद्र सिंह कोल्ड स्टोर का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके. उसकी प्राप्ति रसीद पर लाइसेंस नंबर अंकित नहीं है. एसडीओ ने कोल्ड स्टोर को सील कर हेमेंद्र सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नोवेल टोप्पो ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version