Advertisement
91 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
पिस्कानगड़ी : नगड़ी के स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था द्वारा रविवार को 91 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. समारोह का आयोजन रानीचुंआ स्थित पांडेश्वर धाम में किया गया था. जिन युवक-युवतियों का विवाह कराया गया, वह नगड़ी व आसपास के गांवों के हैं. सरना धर्मावलंबी जोड़ों का विवाह गणेश पाहन व हिंदू जोड़ों का […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी के स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था द्वारा रविवार को 91 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. समारोह का आयोजन रानीचुंआ स्थित पांडेश्वर धाम में किया गया था. जिन युवक-युवतियों का विवाह कराया गया, वह नगड़ी व आसपास के गांवों के हैं. सरना धर्मावलंबी जोड़ों का विवाह गणेश पाहन व हिंदू जोड़ों का विवाह पंडित घनश्याम मिश्रा ने संपन्न कराया. वहीं ईसाई जोड़ों का विवाह बिलीवर्स चर्च के पादरियों ने कराया.
समारोह में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक रामकुमार पाहन, सीमा शर्मा, आलोक दुबे, ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, जैलेंद्र कुमार, बजरंग महतो, शशिभूषण भगत, केदार महतो, चुड़ामणि महतो, पंकज राज, तपेश्वर केसरी सहित कई लोग नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे. सांसद ने कहा कि समाज के सभी धर्मों के लोगों को आपस में जोड़ने व एक मंडप में लाने के लिए स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था के लोग धन्यवाद के पात्र हैं. इस तरह के आयोजन से एकता व भाईचारा और मजबूत होगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि नवविवाहित जोड़े सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें. वहीं विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि विवाह हमारी सामाजिक परंपरा का हिस्सा है.
प्रेम पूर्वक वैवाहिक बंधन को निभायें. मौके पर सुनील महतो, साहिबा किस्पोट्टा, मसीह प्रकाश एक्का, डॉ सुफल एक्का, चमरा मुंडा, अनिल मुंडा, प्रेमसागर महतो, मनोज महतो, सुरेश्वरी महतो, कैलाश महतो, बिरसा मिंज, प्रकाश महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर क्षेत्र के समाजसेवी तपेश्वर केसरी के नेतृत्व में समाजसेवियों ने आयोजन मंडली के प्रदीप कुमार, कमलेश केसरी, चंद्रशेखर पाठक व उमेश कुमार भगत को उपहार देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement