Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल समिट के बिल की जांच सीए को
Advertisement

आयोजकों ने कार्यक्रम पर हुए खर्च के वाउचर सरकार को सौंप दिये शकील अख्तर रांची : राज्य सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बिलों की जांच की जिम्मेवारी झारखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को सौंप दी है. सरकार द्वारा बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद आयोजकों ने अब तक सिंगापुर रोड शो […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
आयोजकों ने कार्यक्रम पर हुए खर्च के वाउचर सरकार को सौंप दिये
शकील अख्तर
रांची : राज्य सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बिलों की जांच की जिम्मेवारी झारखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को सौंप दी है. सरकार द्वारा बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद आयोजकों ने अब तक सिंगापुर रोड शो और चार्टर्ड प्लेन से आनेवाले यात्रियों का ब्योरा नहीं सौंपा है.
राज्य सरकार ने देसी-विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए रोड शो और ग्लोबल समिट आयोजित करने की जिम्मेवारी सीआइआइ और फिक्की को दी थी. निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले आठ रोड शो आयोजित किये गये. इनमें से पांच रोड शो देश के विभिन्न शहरों में और तीन विदेशों में आयोजित किये गये.
आयोजकों ने पांच रोड शो का बिल सरकार को सौंप दिया है. हालांकि, सिंगापुर और चीन में आयोजित रोड शो का बिल अभी तक सरकार को नहीं दिया है. चीन के रोड शो में केवल अधिकारी गये थे. इसमें मुख्यमंत्री नहीं जा सके थे. शेष दो अन्य विदेशों के रोड शो में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. रोड शो के दौरान कुछ लोगों द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक सामान लाने की वजह से माल भाड़ा मद में अतिरिक्त भुगतान किया गया है.
ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले पांच रोड शो देश में और तीन हुए थे विदेशों मेंरोड शो पर करीब चार करोड़ रुपये के खर्च का दावा : आयोजकों की ओर से रोड शो पर करीब चार करोड़ रुपये के खर्च का दावा करते हुए इससे जुड़े वाउचर जमा कराया गया है.
आयोजकों ने 16-17 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट पर हुए खर्च से जुड़े वाउचर सरकार को सौंप दिये हैं. वाउचरों का वजन भी 10 किलोग्राम से अधिक बताया जाता है. वाउचरों की इतनी बड़ी मात्रा को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच सीए से कराने का फैसला किया. इसके बाद इसे सीए के हवाले कर दिया गया. आयोजकों द्वारा सौंपे गये समिट के ब्योरे में चार्टर्ड से आनेवाले अतिथियों का ब्योरा शामिल नहीं है. हालांकि, 1.25 करोड की लागत के किराये के विमान से आनेवाले अतिथियों का ब्योरा सरकार कई बार मांग चुकी है.
आयोजकों ने अब तक सिंगापुर रोड शो और चार्टर्ड प्लेन से आनेवाले यात्रियों का ब्योरा नहीं सौंपा
वाउचरों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए इसकी जांच सीए से कराने का फैसला किया सरकार ने
कब क्या हुआ
19 जुलाई 2016 बेंगलुरु में रोड शो
20 जुलाई 2016 हैदराबाद में रोड शो
चार अगस्त 2016 दिल्ली में रोड शो
19अगस्त 2016 कोलकाता में रोड शो
20-21 सितंबर2016 मुंबई में रोड शो
25-30 सितंबर 2016 अमेरिका में रोड शो
29 नवंबर-दो दिसंबर चीन में रोड शो
21-24 दिसंबर 2016 सिंगापुर में रोड शो
16-17 फरवरी रांची में ग्लोबल इंवेस्टर समिट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement