रांची : टाटीसिलवे आदर्श नगर में स्वर्णरेखा नदी के पास की एक जमीन से गैस निकल रही है. इसकी गंध ठीक रसोई गैस (लिक्विड पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी) की तरह है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गत दो-तीन दिनों से उन्हें वहां से गुजरते वक्त गैस की गंध मिलती है.
रविवार को पंचायत प्रतिनिधि शैलेश मिश्रा की पहल पर टाटीसिलवे थानेदार रवींद्र प्रसाद सिंह तथा इंडेन के स्थानीय डीलर वहां पहुंचे. सबने महसूस किया कि वहां से सचमुच गैस की गंध आ रही है. किसी ने वहां माचिस जला कर देखने की सलाह दी. पर इसमें जोखिम के कारण ऐसा नहीं किया गया. बाद में इंडेन गैस के एक वरीय अधिकारीभी वहां पहुंचे, पर उन्होंने कहा कि यह भूगर्भ विशेषज्ञ का मामला है. स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने इस बात की सूचना वरीय लोगों को भी दी है. दरअसलजहां से गैस निकल रही है, वह एक खाली प्लॉट है, जिसकी चहारदीवारी है. गैस चहारदीवारी से बाहर की अोर सटी जमीन से निकलती लगती है. हवा की दिशा के साथ इसकी गंध आसपास महसूस की जा सकती है.