14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुर संध्या : तीन जगह मिलेगा पास पहले आयें, पहले पायें

27 को रांची में सुखविंदर का लाइव शो सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह 27 मई को रांची के संगीत प्रेमियों के बीच होंगे. ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘सुर संध्या’ कार्यक्रम में वे अपना लाइव परफॉरमेंस देंगे. कार्यक्रम शाम छह बजे से मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, खेलगांव में आयोजित किया जायेगा. रांची : प्रभात खबर की ओर […]

27 को रांची में सुखविंदर का लाइव शो
सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह 27 मई को रांची के संगीत प्रेमियों के बीच होंगे. ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘सुर संध्या’ कार्यक्रम में वे अपना लाइव परफॉरमेंस देंगे. कार्यक्रम शाम छह बजे से मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, खेलगांव में आयोजित किया जायेगा.
रांची : प्रभात खबर की ओर से आयोजित होनेवाली ‘सुर संध्या’ में संगीत प्रेमियों को प्रवेश सिर्फ पास से ही मिलेगा. इसको लेकर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर पास का वितरण किया जा रहा है. प्रभात खबर द्वारा तीन जगहों पर पास का वितरण किया जा रहा है. संगीत प्रेमी निर्धारित स्थलों पर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे पास हासिल कर सकते हैं.
सुखविंदर सिंह का परिचय
सुखविंदर सिंह का जन्म 18 जुलाई 1971 पंजाब के अमृतसर में हुआ था. इन्हें मुख्यतः बॉलीवुड में पार्श्वगायन के लिए जाना जाता है. ये ऐसे कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के हर कलाकार की आवाज बने हैं, खास कर किंग खान के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. महज आठ साल की उम्र में ही सुखविंदर ने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में इन्होंने फिल्म ‘दिल से’ के छैया-छैया… गाने से प्रसिद्धि हािसल की.
वर्ष 1999 में इन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार दिया गया. सुखविंदर सिंह को पहला फिल्मी करियर ब्रेक फिल्म कर्मा से मिला. इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ चंद लाइनें ही बोली थीं. सुखविंदर और ए-आर रहमान की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई हिट गानें दिए, जिनमें छैंया-छैंया…, रमता जोगी…, नी मैं समझ गयी…, ताल से ताल मिला…, रुत आ गयी रे…, ये जो जिंदगी है…, जाने तू मेरा क्या है… जैसे गाने शामिल हैं. सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाला गाने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का जय हो… शामिल है. इस गाने को ऑस्कर अकेडमी अवार्ड और ग्रैमी अवार्ड से नवाजा जा चुका है. हिंदी गाने के अलावा इस जोड़ी ने कई हिट तमिल सांग्स भी दिए हैं.
27 मई को रांची में ‘सिंगिंग सनसेशन’ सुखविंदर सिंह आपके साथ होंगे. यदि आप भी संगीत के शौकीन हैं, गाने की प्रतिभा आपके अंदर है, तो यही मौका है उसे पहचान देने का. ‘मैं भी सुखविंदर’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आपको मौका मिलेगा लाइव सुखविंदर को सुनने का. साथ ही आप अपनी प्रतिभा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. जीतनेवाले को सुखविंदर को लाइव सुनने का मौका मिलेगा. प्रभात खबर डॉट कॉम आपको सम्मानित करेगा और आपका स्पेशल इंटरव्यू प्रभात खबर डॉट कॉम में प्रकाशित किया जायेगा.
प्रतियोगिता में ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
सबसे पहले आपको प्रभात खबर के ऑफिशियल फेसबुक पेज को लाइक करना होगा (https://www.facebook.com/prabhat.khabar) आप सुखविंदर सिंह का गाया कोई भी गाना अपनी आवाज में वीडियो रिकाॅर्ड करें. उसे हमारे पेज के कमेंट बॉक्स में साझा करें.
वीडियो अपनी टाइम लाइन पर भी साझा करें. वीडियो के साथ आपको हैशटैग इस्तेमाल करना होगा #Prabhatkhabar #maivsukhwinder. यदि आपके वीडियो को 1000 लाइक मिलते हैं, तो आप इस प्रतियोगिता के विजेता होंगे. सबसे ज्यादा लाइक किये गये वीडियो को हम अपनी वेबसाइट पर में भी जगह देंगे. इसे प्रभात खबर के ऑफिशियल फेसबुक, टि्वटर पेज पर भी साझा किया जायेगा.
ऐसे मिलेगा पास
सुखविंदर सिंह के लाइव शो से संबंधित विज्ञापन प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया है. उस विज्ञापन की कटिंग लेकर आनेवाले लोगों को पास दिया जायेगा. पाठक वितरण सेंटर में आकर पास प्राप्त कर सकते हैं.
यहां मिलेगा पास
प्रभात खबर कार्यालय, 15 पी इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर, रांची
रेडियो धूम कार्यालय, मंजूषा कांप्लेक्स एचबी रोड, रांची
प्रभात खबर सिटी ऑफिस सृष्टि कॉम्प्लेक्स एचबी रोड रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें