Advertisement
व्यापार के अनुकूल उधार नीति बनायें : राहुल साबू
रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स के तत्वावधान में उधार कैसे दें, उधार कैसे वसूलें विषय पर रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता हाइकोर्ट के वकील राहुल साबू ने कहा कि व्यवसाय की बढ़ोतरी तथा नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उधार देने की जरूरत पड़ती है, लेकिन उधार देने से पैसे […]
रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स के तत्वावधान में उधार कैसे दें, उधार कैसे वसूलें विषय पर रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता हाइकोर्ट के वकील राहुल साबू ने कहा कि व्यवसाय की बढ़ोतरी तथा नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उधार देने की जरूरत पड़ती है, लेकिन उधार देने से पैसे डूबने के साथ-साथ व्यवसाय में नकदी की कमी भी होती है. ऐसे में प्रत्येक व्यवसायी को अपने व्यापार के अनुकूल उधार नीति बनानी चाहिए.
ग्राहकों को दिये गये उधार पर लागू नियम व शर्तों को साफ-साफ बताना चाहिए. साथ ही जल्द भुगतान करने पर इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करना चाहिए. पुराने उधार को वसूलने के लिए सबसे पहले उनके गारंटरों से तथा आस-पड़ोस के व्यवसायियों की मदद लें. आवश्यकता पड़ने पर लीगल नोटिस भेजें. मध्यस्थता द्वारा विवाद को सुलझाने के लिए झारखंड हाइकोर्ट के विधि सेवा प्राधिकार झालसा को लिखें. इसके द्वारा मध्यस्थता से वसूली करने पर किसी प्रकार का खर्च नहीं लगता है.
मौके पर पंकज पोद्दार, बंकट गाड़ोदिया, आलोक गुप्ता, देवेंद्र सिंह, सुरेश सुरेखा, मनोज गुप्ता, प्रदीप जैन, श्रीराम शर्मा, विनीत साबू, त्रिलोचन सिंह, विजय छापड़िया, मनमोहन मेहता, वेद बागला, काशी कनोइ, भगवती प्रसाद, सुरेश साबू आदि उपस्थित थे. संचालन पीएमपीके के निदेशक देवेश जैन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement