रांची : अक्टूबर में शुरू हो जायेगा रिंग रोड, NH से जुड़ने वाली जगह पर फ्लाई ओवर बनाने का फैसला
रांची :रिंग रोड फेज सात का काम मार्च 2018 तक पूरा हो जायेगा. कांठीटांड़ के निकट तिल्ता से लेकर एनएच-33 पर करमा तक बननेवाली इस सड़क को तय समय तक हस्तांतरित कर दिया जायेगा. मार्च तक सभी पुलों का भी निर्माण करा लिया जायेगा. इसका लक्ष्य विभाग ने काम करा रही एजेंसी को दिया है. […]
रांची :रिंग रोड फेज सात का काम मार्च 2018 तक पूरा हो जायेगा. कांठीटांड़ के निकट तिल्ता से लेकर एनएच-33 पर करमा तक बननेवाली इस सड़क को तय समय तक हस्तांतरित कर दिया जायेगा. मार्च तक सभी पुलों का भी निर्माण करा लिया जायेगा. इसका लक्ष्य विभाग ने काम करा रही एजेंसी को दिया है. विभागीय अभियंताअों ने बताया कि मार्च के पूर्व अक्तूबर तक इस सड़क पर परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसे चलने लायक बना दिया जायेगा. डायवर्सन का इस्तेमाल कर गाड़ियां आ-जा सकेंगी. इसके लिए भी एजेंसी को निर्देश दिया गया है.
एनएच-75 अौर रिंग रोड से जुड़नेवाली जगह पर बनेगा फ्लाई ओवर: योजना के मुताबिक तिल्ता के पास रांची-रातू मार्ग में एक फ्लाई अोवर का भी निर्माण कराना है. फिलहाल रांची-गुमला मार्ग को क्राॅस करते हुए रिंग रोड दलादिली-सिमलिया होते हुए तिल्ता से गुजरती है.तिल्ता एनएच-75 पर है. ऐसे में इस जगह से वाहनों का गुजरना दिन भर होता रहता है. एक ही प्वाइंट पर रिंग रोड व एनएच की गाड़ियों का मिलना दुर्घटनाअों को आमंत्रित करेगा. इसलिए यहां पर एक फ्लाई अोवर बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए अभी काम शुरू नहीं हुआ. फिलहाल रिंग रोड निर्माण का हो रहा है. फ्लाई अोवर पर बाद में काम किया जायेगा.