25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रघुवर दास से की मुलाकात

रांची :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झारखंड के सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात हुई. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत असम से लौटने के क्रम में कल रांची पहुंचे थे. झारखंड भाजपा के प्रभारी […]

रांची :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झारखंड के सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात हुई. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत असम से लौटने के क्रम में कल रांची पहुंचे थे.

झारखंड भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखंड भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं. उन्होंने रांची पहुंचने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत असम में जनजातीय परिवार के 952 जोड़ों के शादी में शरीक होने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में वो रांची में रूके हैं.उन्होंने कहा कि मैं झारखंड का प्रदेश प्रभारी रह चुका हूं. मुझे कुछ लोगों ने पटना होकर लौटने की बात कही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं के स्नेह ने रांची खींच लाया. मेरी मुख्यमंत्री रघुवर से भी बात हुई थी. उन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम को लेकर बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें