बच्चा चोर अफवाह मामला : मानवाधिकार आयोग ने झारखंड के डीजीपी को जारी किया नोटिस
नयी दिल्ली/रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंडकेपुलिस महानिदेशक डीके पांडेय को बच्चा चोर अफवाह मामले में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बच्चा चोर की अफवाह मामले में जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां जिले में हुई आठ हत्याओं के मामले में जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जमशेदपुर के बागबेड़ा व सरायकेला के राजनगर […]
नयी दिल्ली/रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंडकेपुलिस महानिदेशक डीके पांडेय को बच्चा चोर अफवाह मामले में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बच्चा चोर की अफवाह मामले में जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां जिले में हुई आठ हत्याओं के मामले में जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जमशेदपुर के बागबेड़ा व सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र में भीड़ ने अलग-अलग मामले में आठ लोगों कीबच्चा चोर होने के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद जमशेदपुर में शनिवार को नाराज लोग उग्र हो गये थे और शहर के कुछ इलाकों में हिंसक झड़पें हुई हैं. उधर, आजझारखंड पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा वसरायकेला के थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस उन लोगों को भी चिह्नित कर कार्रवाई कर ही है, जिन्होंनेइस तरह की अफवाहफैलाई.
झारखंडकेअलग-अलगइलाकोंमेंइनदिनोंबच्चाचोरकीअफवाहफैलरहीहै.पहलेइसतरहकीअफवाहधनबाद-बोकारोजिले में फैली थी, अब जमशेदपुर व सरायकेला जिले में ऐसी अफवाह जोर पकड़ चुकी है. इन हत्याओं के बाद भी बच्चा चोर की बात कह कर पिटाई की गयी है.