डॉ उगेश्वर राम नहीं चला रहे थे कार

रांची. पिठौरिया घाटी में 30 अप्रैल को हुई घटना में असिस्टेंट सिविल सर्जन डाॅ उगेश्वर राम कार नहीं चला रहे थे़ वह पिछली सीट पर बैठे थे़ चालक अरविंद कुमार सिंह कार ड्राइव कर रहा था. पिठोरिया पुलिस का कहना है कि झपकी लगने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और उसने खड़ी ट्रक में धक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:00 AM
रांची. पिठौरिया घाटी में 30 अप्रैल को हुई घटना में असिस्टेंट सिविल सर्जन डाॅ उगेश्वर राम कार नहीं चला रहे थे़ वह पिछली सीट पर बैठे थे़ चालक अरविंद कुमार सिंह कार ड्राइव कर रहा था. पिठोरिया पुलिस का कहना है कि झपकी लगने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और उसने खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया था़
पिछली सीट पर बैठे घायल डॉ उगेश्वर राम को पिठोरिया पुलिस ने तुंरत रिम्स भेज दिया था. रिम्स में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी़ कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चालक सीट में फंस गया था. उसे काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया था और पीसीअार वैन से रिम्स भेजा गया. इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version