ऑपरेशन थियेटर, लैब का उदघाटन

रांची : कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में सोमवार को नये ऑपरेशन थियेटर, लैब, एक्स-रे रूम व नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट उदघाटन हुआ़ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने इनकी आशीष की़ उन्होंने कहा कि तमाम कठिनाईयों के बावजूद अस्पताल का कार्य तेजी से प्रगति पर है़ उन्होंने ईश्वर को उनकी कृपा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:02 AM
रांची : कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में सोमवार को नये ऑपरेशन थियेटर, लैब, एक्स-रे रूम व नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट उदघाटन हुआ़ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने इनकी आशीष की़ उन्होंने कहा कि तमाम कठिनाईयों के बावजूद अस्पताल का कार्य तेजी से प्रगति पर है़
उन्होंने ईश्वर को उनकी कृपा के लिए धन्यवाद दिया़ कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि यह ईश्वरीय कार्य है और इसकी प्राथमिक जिम्मेवारी विशेष कर बीमारों तक ईश्वर का प्रेम पहुंचाना है़
अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो ने अस्पताल की बेहतरी से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया़ मौके पर अस्पताल की सुपीरियर जेनरल सिस्टर आइरीन फर्नांडीस, प्रोजेक्ट डायरेक्टर फादर जॉर्ज, एसोसिएट डायरेक्टर फादर सिजो व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version