परमेश्वर के आगमन के लिए आत्मिक तैयारी जरूरी : रेव्ह अगस्तुस

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का वेकेशन बाइबल स्कूल शुरू रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का दस दिवसीय वेकेशन बाइबल स्कूल गोस्सनर कंपाउंड स्थित चर्च सचिवालय परिसर में शुरू हुआ़ उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि रेव्ह अगस्तुस एक्का ने कहा कि हम परमेश्वर के आगमन, उनके कार्य करने के लिए, मेल- मिलाप के लिए और सेवकाई के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:02 AM
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का वेकेशन बाइबल स्कूल शुरू
रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का दस दिवसीय वेकेशन बाइबल स्कूल गोस्सनर कंपाउंड स्थित चर्च सचिवालय परिसर में शुरू हुआ़ उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि रेव्ह अगस्तुस एक्का ने कहा कि हम परमेश्वर के आगमन, उनके कार्य करने के लिए, मेल- मिलाप के लिए और सेवकाई के लिए हमेशा तैयार रहे़ं इससे पूर्व यूथ डायरेक्टर पुनीत मिंज ने भी विचार रखे़
उन्होंने बताया कि पाठशाला के पहले दिन 109 बच्चे शामिल हुए़ उन्हें धार्मिक व नैतिक शिक्षा के साथ कई मनोरंजक बातें भी बतायी जायेंगी़ टी-शर्ट पेंटिंग, बाइबल का पद लेखन, ट्रेजर हंट और शिल्प निर्माण सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी़ रांची काग्रीगेशन यूथ ऑर्गनाइजेशन से जुड़े 35 युवा उन्हें जानकारियां दे रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version