जवाब देने के बजाय उलझा रहे डिप्टी मेयर

रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा डिस्टिलरी बचाओ आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का आंदोलन बताने पर इंपावर झारखंड ने पलटवार किया है. संगठन के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि डिप्टी मेयर बौखलाहट में उल्टा-पुल्टा जवाब दे रहे हैं. इंपावर झारखंड स्वयंसेवी संस्था है, इसके साथ झारखंड नवनिर्माण मंच समेत कई नागरिक समितियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:07 AM
रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा डिस्टिलरी बचाओ आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का आंदोलन बताने पर इंपावर झारखंड ने पलटवार किया है. संगठन के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि डिप्टी मेयर बौखलाहट में उल्टा-पुल्टा जवाब दे रहे हैं.
इंपावर झारखंड स्वयंसेवी संस्था है, इसके साथ झारखंड नवनिर्माण मंच समेत कई नागरिक समितियां और वहां की स्थानीय जनता भी सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध कर रही है. डिप्टी मेयर आरोपों का जवाब देने के बजाय बातों को उलझा रहे हैं. श्री जायसवाल ने कहा कि आखिर वे तालाब को विलुप्त कर सौंदर्यीकरण क्यों चाहते हैं? जबकि हमारी मांग तो केवल डिस्टिलरी में तालाब निर्माण की है. ताकि इस क्षेत्र के आसपास का जलस्तर बना रहे.

Next Article

Exit mobile version