जनता की मांग है, इसलिए डिस्टिलरी में तालाब ही बने

मेयर ने चेक डैम बनाने का प्रस्ताव खारिज किया, कहा रांची : नगर निगम सभागार में सोमवार को मेयर आशा लकड़ा ने डिस्टिलरी तालाब के मुद्दे पर प्रेस वार्ता बुलायी. मेयर पत्रकारों से कहा कि डिस्टिलरी में पार्क नहीं, बल्कि एक बड़ा तालाब बने, यह मांग कोकर और लालपुर क्षेत्र के लोगों ने ही उठायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:08 AM

मेयर ने चेक डैम बनाने का प्रस्ताव खारिज किया, कहा

रांची : नगर निगम सभागार में सोमवार को मेयर आशा लकड़ा ने डिस्टिलरी तालाब के मुद्दे पर प्रेस वार्ता बुलायी. मेयर पत्रकारों से कहा कि डिस्टिलरी में पार्क नहीं, बल्कि एक बड़ा तालाब बने, यह मांग कोकर और लालपुर क्षेत्र के लोगों ने ही उठायी है. दरअसल लोग चाहते हैं कि इस क्षेत्र का जलस्तर बना रहे. ऐसे में डिस्टिलरी पुल के नीचे चेक डैम बनाने की बात बेमानी है.
मेयर ने बताया कि 19 मई को उन्होंने डिस्टिलरी तालाब का दौरा किया था. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनसे मांग की थी कि इस स्थल पर पूर्व की भांति एक तालाब का ही निर्माण किया जाये. मेयर ने कहा कि डिप्टी मेयर का यह कहना गलत है कि मैं उनके क्षेत्र के विकास में बाधा डाल रही हूं. जनता के पैसों का सदुपयोग हो रहा है या नहीं यह देखने की जिम्मेवारी हम सबकी है. मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि तालाब के डीपीआर में संशोधन कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये, ताकि बोर्ड की बैठक में उसे संपुष्ट किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version