हत्याओं के लिए सरकार जिम्मेवार : बलमुचु

जमशेदपुर : राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु ने बच्चा चोरी की अफवाह में हो रही हत्याओं के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. सोमवार को साकची के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि 18 हत्याओं में सरकार की संलिप्ता है. इसलिए अब तक कार्रवाई नहीं की जा रही है. सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:20 AM
जमशेदपुर : राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु ने बच्चा चोरी की अफवाह में हो रही हत्याओं के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. सोमवार को साकची के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि 18 हत्याओं में सरकार की संलिप्ता है. इसलिए अब तक कार्रवाई नहीं की जा रही है. सबसे अधिक हत्याएं मुख्यमंत्री के गृह जिला में हुई, लेकिन उन्होंने शहर आना मुनासिब नहीं समझा. यदि अब भी सरकार नहीं जगी, तो पार्टी जनता के साथ सड़क पर उतरेगी़
झारखंडी ही बने प्रदेश अध्यक्ष :
डॉ बलमुचु ने कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को बदला जायेगा. इसके लिए पार्टी हाइकमान ने सहमति दे दी है. सुखदेव भगत के कारण संगठन कमजोर हुआ है. हजारीबाग समेत सूबे में लगातार हुए गोलीकांडों के मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में सही ढंग से नहीं उठाया. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ से स्वयं को अलग बताते हुए बलमुचु ने कहा कि मेरी इच्छा है कि कोई झारखंडी ही अध्यक्ष बने.

Next Article

Exit mobile version