चारा घोटाला मामला : झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने किया सरेंडर

रांची: चारा घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सरेंडर कर दिया है. कांड संख्या RC 38A / 96 केस पर आज सुनवाई थी. चाईबासा के कोषागार से अवैध निकासी मामले में चल रही सुनवाई को लेकर सरेंडर किया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी कोर्ट ने समन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 11:07 AM

रांची: चारा घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सरेंडर कर दिया है. कांड संख्या RC 38A / 96 केस पर आज सुनवाई थी. चाईबासा के कोषागार से अवैध निकासी मामले में चल रही सुनवाई को लेकर सरेंडर किया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी कोर्ट ने समन भेजकर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.

क्या था मामला
मामला चाईबासा कोषागार से फर्जी निकासी से संबंधित है. जगन्नाथ मिश्रा अौर सजल चक्रवर्ती पर 33 करोड़ की निकासी में मदद करने का आरोप है. 11 मार्च 1996 को पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. गौरतलब है कि 20 मई को सुनवाई में सीबीआई कोर्ट नेबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र अौर झारखंड के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को अदालत ने हाजिर होने का आदेश दिया था.अदालत ने यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआइ की अपील पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश देने के बाद जारी किया है. आरोपियों की हाजिरी के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version