अनियमितता का मामला, हेहल सीओ, सीआइ व राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी

रांची : हेहल अंचल कार्यालय के सीओ अनिल कुमार सिंह, सीआइ राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद के खिलाफ पंडरा अोपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जानकारी के अनुसार आयुक्त प्रदीप कुमार ने गड़बड़ी की सूचना पर कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान अंचल कार्यालय में कर्इ गड़बड़ियां पकड़ी गयी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 7:17 AM
रांची : हेहल अंचल कार्यालय के सीओ अनिल कुमार सिंह, सीआइ राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद के खिलाफ पंडरा अोपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जानकारी के अनुसार आयुक्त प्रदीप कुमार ने गड़बड़ी की सूचना पर कार्यालय का निरीक्षण किया था.
इस दौरान अंचल कार्यालय में कर्इ गड़बड़ियां पकड़ी गयी. इसके बाद आयुक्त ने एसडीओ को सीओ अनिल कुमार सिंह, सीआइ राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी सरफराज अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था़ निरीक्षण में पाया था कि नामांतरण वाद संख्या- 1235/ 16-17 मौजा बजरा, खाता संख्या -87,प्लाट संख्या-283,रकबा 5़ 28 एकड़ जमीन जो आदिवासी मनी उरांव के नाम से पंजी-दो में दर्ज है़
उस जमीन को अंचलाधिकारी द्वारा गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासी संजय साहू के नाम पर फरजी दस्तावेज द्वारा नामांतरण की स्वीकृति दी थी़ हेहल मौजा के 1.38 एकड़ जमीन जो गैर मजरुआ खाते की है, उसे लाल संजय नाथ शाहदेव के नाम से जमाबंदी कायम कर लगान रसीद निर्गत कर दिया गया था.
अप्रैल माह में जब भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा इस संबंध में जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने निरीक्षण से एक दिन पूर्व अपना एक जांच प्रतिवेदन दिया था, जो उनकी मंशा को दर्शाता है़ इसके बाद उन्होंने सरकार से अंचलाधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा की और अंचल निरीक्षण राजेश्वर सिंह व राजस्व कर्मचारी काे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था़

Next Article

Exit mobile version