17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणि टोला से बड़ा पूजा पर आज निकलेगी शोभायात्रा

पदमश्री मुकुंद नायक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के अलावा 111 ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा में होंगे शामिल रांची : मणि टोला लोअर हिनू स्थित मन्नत वाली काली मंदिर में बड़ा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को शाम चार बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के पुजारी के आवास से इसकी शुरुआत की जायेगी. […]

पदमश्री मुकुंद नायक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के अलावा 111 ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा में होंगे शामिल
रांची : मणि टोला लोअर हिनू स्थित मन्नत वाली काली मंदिर में बड़ा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को शाम चार बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के पुजारी के आवास से इसकी शुरुआत की जायेगी. शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे. गाजे-बाजे के साथ हाथों में ध्वज, प्रचार वाहन, जागरण मंडली इस शोभायात्रा के आकर्षण के केंद्र होंगे. इस शोभायात्रा में पदमश्री मुकुंद नायक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के अलावा 111 ढोल-नगाड़े के साथ शामिल होंगे. इसके अलावा अोड़िसा का घंट बाजा, छत्तीसगढ़ का सिंगी बाजा, रांची की ताशा पार्टी भी इसमें शामिल रहेगी.
शोभायात्रा के मार्ग
यह शोभायात्रा मणिटोला से शुरू होकर पत्थल रोड, शिवपुरी, हिनू मुख्य मार्ग होते हुए काली मंदिर में पहुंच कर समाप्त होगी. इसके बाद से तीन दिवसीय पूजा शुरू हो जायेगी.
मुख्य मंदिर तक कई बड़े-बड़े गेट बनाये गये
मंदिर के सचिव पवन पासवान ने कहा कि पूजा के भव्य आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इंदिरा पैलेस के बगलवाले रोड से लेकर मुख्य मंदिर तक कई गेट बनाये गये हैं. इसमें विभिन्न जंगली जानवर की कलाकृति बनायी गयी है. कई कार्टून कैरेक्टर भी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें