रांची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी में एमसीएच इन न्यूरो की पीजी सीट बढ़ने की उम्मीद है. सीटों की संख्या एक से बढ़ कर तीन हो सकती है. सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेज कर शिक्षक-विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध कराने काे कहा है. शिक्षक व विद्यार्थियों का डाटा पर्याप्त होगा, तो सीट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
एमसीआइ को ब्योरा देने की अंतिम तिथि मंगलवार को थी, इसलिए रिम्स प्रबंधन द्वारा आदमी भेज कर पूरा डाटा एमसीआई को उपलब्ध कराया गया. प्रबंधन यह चाहता है कि हर हाल में सुपर स्पेशियलिटी में पीजी सीट बढ़े. वर्तमान में रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग में सिर्फ न्यूरो सर्जरी में ही एमसीएच की पढ़ाई होती है, इसलिए न्यूरो सर्जरी का डाटा ही भेजा गया है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि हमें उम्मीद है कि न्यूरो सर्जरी में दो सीटें बढ़ सकती है. हमारे पास आधारभूत संरचना के साथ पर्याप्त फैकल्टी है.