सातवें वेतनमान की मांग कर्मचारियों ने किया हंगामा

कांके/रांची : रिनपास में कार्यरत कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संस्थान में लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को निदेशक डॉ सुभाष सोरेन के समक्ष एक घंटे तक हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि सातवां वेतनमान सभी सरकारी संस्थाओं में दिया जा रहा है. इसलिए हमें भी इसका लाभ दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 7:22 AM
कांके/रांची : रिनपास में कार्यरत कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संस्थान में लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को निदेशक डॉ सुभाष सोरेन के समक्ष एक घंटे तक हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि सातवां वेतनमान सभी सरकारी संस्थाओं में दिया जा रहा है.
इसलिए हमें भी इसका लाभ दिया जाये. वेतन बनानेवाले लिपिकों को निदेशक द्वारा आदेश नहीं दिये जाने के कारण वे बढ़ा हुआ वेतन नहीं दे रहे हैं. बाद में निदेशक डॉ सुभाष सोरेन द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जायेगा. हंगामा करनेवालों में जमादार सहित, वार्डर, तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल थे.
रिनपास के वरीय लेखा पदाधिकारी हटाये गये
रिनपास के वरीय लेखा पदाधिकारी जितेंद्रनाथ मांझी को निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने हटा दिया है. उनके स्थान पर अनुबंध पर कार्यरत एकाउंटेंट ऋषिकेश प्रसाद को वरीय लेखा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया.
जितेंद्र नाथ मांझी को ऋषिकेश प्रसाद की अनुपस्थिति में लेखापाल अशोक कुमार रजक को 24 घंटे के भीतर प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया. ज्ञात हो कि निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने ही एक अप्रैल को अपने जारी आदेश में वरीय लेखा पदाधिकारी जितेंद्रनाथ मांझी को तीन माह की सेवा अवधि का विस्तार दिया था. सूत्रों के अनुसार श्री मांझी द्वारा निदेशक के आदेशों का पालन नहीं करने, कार्यों में साथ नहीं देने के कारण उन्हें हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version