12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राकेश चौधरी को भरना होगा बांड रिम्स में 10 साल तक देनी होगी सेवा

रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) में योगदान देते समय डॉ राकेश चौधरी कम से कम 10 साल का बांड भरना होगा. वे फिलहाल स्टेट कोटा से एम्स के सीटीवीएस में एमसीएच की पढ़ाई कर रहे हैं. बांड के मुताबिक डाॅ चौधरी 10 साल तक अस्पताल नहीं छोड़ने की बाध्यता होगी. […]

रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) में योगदान देते समय डॉ राकेश चौधरी कम से कम 10 साल का बांड भरना होगा. वे फिलहाल स्टेट कोटा से एम्स के सीटीवीएस में एमसीएच की पढ़ाई कर रहे हैं.
बांड के मुताबिक डाॅ चौधरी 10 साल तक अस्पताल नहीं छोड़ने की बाध्यता होगी. रिम्स सूत्रों की मानें, तो इससे कार्डियोलॉजी विंग में इतने साल के लिए कार्डियेक सर्जन मिल जायेगा. यहां बताते दें कि आनेवाले छह माह में रिम्स में ओपेन हार्ट की सर्जरी शुरू होनी है, जिसके लिए रिम्स प्रबंधन अाधारभूत संरचना व फैकल्टी को जुटाने में लगा हुआ है. डॉ चौधरी ने रिम्स से सर्जरी में मास्टर की डिग्री लेने के बाद स्टेट कोटा से पढ़ाई के लिए अनुमति लेते समय किसी प्रकार का बांड नहीं भरा था. ऐसे में जब वह योगदान देंगेे, तो नियमानुसार उन्हें बांड भरना पड़ेगा. सूत्र बताते हैं कि डॉ चौधरी पहले मेडिकल ऑफिसर के रूप में योगदान देंगे, इसके बाद उन्हेें विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें