जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धियां

रांची : भाजपा रांची जिला ग्रामीण द्वारा मंगलवार को पंडित दीनदयाल कार्य विस्तार योजना के तहत आरटीसी उच्च विद्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. विधायक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 7:37 AM
रांची : भाजपा रांची जिला ग्रामीण द्वारा मंगलवार को पंडित दीनदयाल कार्य विस्तार योजना के तहत आरटीसी उच्च विद्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.
विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करना पार्टी का मूल मंत्र है. कार्यक्रम प्रभारी समीर उरांव ने कहा कि पार्टी का जनाधार बूथ स्तर तक बढ़े, इसको लेकर काम करें.
महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों व विचारों को हर कार्यकर्ता, ग्रामीण को बतायें. बूथ स्तर तक कार्यक्रम तय किये जायें. डॉ आदित्य साहू ने भी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन व कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला संयोजक अनिल कुमार महतो, मनोज वाजपेयी, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र महतो, रघुवीर महतो, सतीश साह, संजय महतो, सरिता पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version