profilePicture

आदिवासियों-मूलवासियों के विकास का ब्लू प्रिंट सार्वजनिक करे सरकार

31 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी भाजपा भगाओ-झारखंड बचाओ रैली रांची : पूर्व मंत्री सह झाविमो के प्रदेश महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि रघुवर सरकार का सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीयता को गलत तरीके से परिभाषित करना का निर्णय कहीं से भी सही नहीं है. भूमि बैंक बना कर आदिवासियों व मूलवासियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 7:48 AM
an image
31 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी भाजपा भगाओ-झारखंड बचाओ रैली
रांची : पूर्व मंत्री सह झाविमो के प्रदेश महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि रघुवर सरकार का सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीयता को गलत तरीके से परिभाषित करना का निर्णय कहीं से भी सही नहीं है. भूमि बैंक बना कर आदिवासियों व मूलवासियों की जमीन को लूटने का काम किया जा रहा है.
जमाबंदी रद्द कर दी जा रही है. आदिवासी-मूलवासी के विकास के लिए सरकार के पास क्या ब्लू प्रिंट है, उसे सार्वजनिक करे. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 31 अक्तूबर को भाजपा भगाओ-झारखंड बचाओ महारैली का आयोजन जायेगा. श्री बंधु होटल सिटी पैलेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि महारैली में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. महारैली आदिवासी सेना, आदिवासी महिला संघर्ष मोरचा व बिरसा सेवा दल के तत्वावधान में होगी. इसमें मूलवासी नेता भी हिस्सा लेंगे. श्री बंधु ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति को परिभाषित कर आदिवासी-मूलवासी को ललकारने का काम कर रही है.
सरकार संशोधन विधेयक वापस ले. इन मुद्दों पर आदिवासी सेना, आदिवासी महिला संघर्ष मोरचा व बिरसा सेवादल सरकार से बहस को भी तैयार है. सरकार के निर्णय का आदिवासी व मूलवासी विरोध कर रहे हैं. परंतु, सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है. संवाददाता सम्मेलन में शिवा कच्छप व दीपा मिंज भी शामिल थीं.
घटना की निंदा
जमशेदपुर में हुई घटना का बंधु तिर्की ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार कि कमजोरी को उजागर करता है. राज्य में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है.

Next Article

Exit mobile version