राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए 14 वर्षों तक नहीं होने दी नियुक्तियां

रोजगार. कक्षपाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले सीएम जेल के भीतर गलत काम होता है, तो उसमें जेल अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य गठन के बाद यहां के लोगों में नौकरी-रोजगार की उम्मीद जगी थी. स्थानीय नीति नहीं होने की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 7:52 AM
रोजगार. कक्षपाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले सीएम
जेल के भीतर गलत काम होता है, तो उसमें जेल अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य गठन के बाद यहां के लोगों में नौकरी-रोजगार की उम्मीद जगी थी. स्थानीय नीति नहीं होने की वजह से यहां के युवकों को नौकरी नहीं मिल रही थी. कुछ लोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए 14 साल तक यहां के युवकों का हक मारा है. सरकार बनाते ही हमने स्थानीय नीति बनायी.
रांची : प्रोजेक्ट बिल्डिंग सभागार में मंगलवार को कक्षपाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ. समारोह को बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित किया. कहा आज 383 कक्षपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहा हूं. सरकारी नौकरी पाने की जितनी खुशी आपको है, उससे ज्यादा मुझे है.
उन्होंने कहा कि कल तक आप जिम्मेदार नागरिक थे, आज से सरकार के अंग. आप सब पढ़े-लिखे हैं. आपसे उम्मीद करता हूं कि जेल के भीतर बंद भटके हुए लोगों को अच्छा नागरिक बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभायें. जेल के भीतर जो भी गलत काम हो रहे हैं, उसमें जेल के अधिकारी की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए आप सब ट्रेनिंग के बाद जब जेल में तैनात होंगे, तो ऐसे कामों से दूर रहें. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने झारखंड कारा के लोगो और साइट का विमोचन किया. मौके पर बड़ी संख्या में नियुक्त होनेवाले लोगों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे.
24 साल बाद हुई नियुक्ति : जेल आइजी सुमन गुप्ता ने मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि 1992 के बाद कक्षपाल की नियुक्ति नहीं हुई थी. 24 साल बाद पहली बार नियुक्ति प्रक्रिय पुरी की गयी. जब ये कक्षपाल जेल में तैनात होंगे, तो जेल के भीतर का माहौल बदलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि ट्रेनिंग ऐसी होगी जिससे की वह सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरें.
ईमानदारी से काम करें : राजबाला
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. आज आपका और आपके परिवार का सपना साकार हुआ है, जिन्होंने आपको इस लायक बनाने में मेहनत की, कुर्बानियां दीं. आप लोक सेवक के रूप में कटिबद्धता, प्रतिबद्धता, ईमानदारी के साथ काम करें. जेल को सुधार गृह के रूप में विकसित करें.
इनमें 381 झारखंड के निवासी : निधि
सरकार ने वर्ष 2016 को नियुक्ति वर्ष के रूप में लिया था. तब कई विभागों में नियुक्तियां शुरू की गयी थी. जिन 383 कक्षपालों की नियुक्ति की गयी है, जिनमें से 381 झारखंड के निवासी हैं. इनमें 59 महिलाएं हैं. हमने ऐसी नीति बनायी है, जिसमें स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.
योग्यता का लाभ मिले : रहाटे
गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि जिन कक्षपालों की नियुक्ति हुई है, उनमें से कई बीए, एमए, कंप्यूटर में डिप्लोमा किये हुए हैं. हमें उम्मीद है कि इसका लाभ जेल प्रशासन को मिलेगा. जब आपकी तैनाती होगी, तब जेल प्रशासन को जेल के भीतर और बेहतर और संवेदनशील माहौल बनाने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version