युवती लापता, अपहरण की आशंका
रांची़ : सेवा सदन में चेक अप कराने आयी युवती ज्योति कुमारी 22 मई से लापता है़ युवती की मां गीता देवी ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली थाना में आवेदन दिया है़ गीता देवी मूल रूप से गोविंदपुर(कर्रा)की रहनेवाली हैं. गीता देवी की मां पंडरा में रहती हैं. ज्योति उन्हीं के घर रुकी […]
रांची़ : सेवा सदन में चेक अप कराने आयी युवती ज्योति कुमारी 22 मई से लापता है़ युवती की मां गीता देवी ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली थाना में आवेदन दिया है़ गीता देवी मूल रूप से गोविंदपुर(कर्रा)की रहनेवाली हैं. गीता देवी की मां पंडरा में रहती हैं.
ज्योति उन्हीं के घर रुकी थी. वह चेकअप कराने सेवा सदन गयी थी. उसने गीता देवी से कहा था कि चेकअप की रिपोर्ट नहीं मिली है. इसके बाद उसकी मां ने उसे वापस कर्रा आने को कहा़ वह ऑटो से हटिया स्टेशन जा रही थी़ ऑटो से उसने अपनी सहेली को मैसेज कर बताया कि ऑटो में बैैठे लोग ठीक नहीं लग रहे हैं. डिबडीह पुल के बाद से ज्योति के फोन का लोकेशन नहीं मिल रहा है़