Advertisement
निजी स्कूल गुणवत्तायुक्त शिक्षा को प्राथमिकता दें
झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के मिलन समारोह में किया गया आह्वान रांची : झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के मिलन समारोह में बुधवार को बुद्धिजीवियों ने निजी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मानव संसाधन मंत्री बंधु तिर्की और साहित्यकार महुआ माजी ने कहा कि […]
झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के मिलन समारोह में किया गया आह्वान
रांची : झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के मिलन समारोह में बुधवार को बुद्धिजीवियों ने निजी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मानव संसाधन मंत्री बंधु तिर्की और साहित्यकार महुआ माजी ने कहा कि निजी स्कूलों में अभिभावकों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.
बड़े स्कूलों से लेकर छोटे स्कूलों में अभिभावकों की समस्याओं के लिए अभिभावक मंच का गठन नहीं किया गया है. इन लोगों ने कहा कि स्कूलों में प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन की ओर से तय सीमा से ज्यादा शिक्षण शुल्क और वाहनों के किराये में बढ़ोतरी कर दी जाती है.
इसका विरोध किया जाना चाहिए. इन लोगों ने कहा कि विकास शुल्क, पुर्ननामांकन और अन्य मदों में बड़े स्कूल अनाप-शनाप पैसे की मांग करते हैं, जिसका बोझ अभिभावकों पर पड़ता है. इससे पहले संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने सभी का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में अभिभावकों के लिए एक वेटिंग एरीना होना चाहिए. प्राचार्यों द्वारा अभिभावकों से नहीं मिलने की समस्या को उन्होंने गंभीर बताया. सूरज टोप्पो ने कार्यक्रम कासंचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement