ब्रांच रोड में भी निगम का चलेगा अभियान
रांची : रोड वाइडनिंग (सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित) की जमीनों पर कब्जा कर भवन या चहारदीवारी बनानेवालों से रांची नगर निगम सख्ती से पेश आयेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के आदेश पर नक्शा शाखा की टीम अब मुख्य सड़कों के अलावा ब्रांच रोड में भी रोड वाइडनिंग के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के […]
रांची : रोड वाइडनिंग (सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित) की जमीनों पर कब्जा कर भवन या चहारदीवारी बनानेवालों से रांची नगर निगम सख्ती से पेश आयेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के आदेश पर नक्शा शाखा की टीम अब मुख्य सड़कों के अलावा ब्रांच रोड में भी रोड वाइडनिंग के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलायेगी.
निगम की टीम द्वारा इस दौरान संबंधित भवन मालिक से घर के नक्शा की मांग करेगी. अगर भवन मालिक नक्शा नहीं दिखाता है, तो सड़क की चौड़ाई को आधार मानते हुए निगम जमीन की मापी करेगा. इस दौरान रोड वाइडनिंग की जमीन पर किसी तरह का कब्जा पाया गया तो उसे धवस्त किया जायेगा. जांच अभियान को लेकर नगर आयुक्त ने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घर, दुकान और अपार्टमेंट का नक्शा पास में रखें. ताकि निगम की टीम अगर जांच करने जाये तो उसे ऑन स्पॉट नक्शा दिखाया जा सके.