नाले पर बनाया ऊंचा कल्वर्ट, चार पहिया वाहनों को दिक्कत
रांची : बिना प्लानिंग के बने नालों से राजधानी की जनता परेशान है. इसकी बानगी सर्कुलर रोड स्थित पारिजात के बगल में नाले पर बनाया गया कल्वर्ट है. निगम ने यहां काफी ऊंचा कल्वर्ट बना दिया है. जब चार पहिया वाहन इस कल्वर्ट से होकर गुजरता है, ताे उसकी बॉडी और बंपर कल्वर्ट में सट […]
रांची : बिना प्लानिंग के बने नालों से राजधानी की जनता परेशान है. इसकी बानगी सर्कुलर रोड स्थित पारिजात के बगल में नाले पर बनाया गया कल्वर्ट है. निगम ने यहां काफी ऊंचा कल्वर्ट बना दिया है. जब चार पहिया वाहन इस कल्वर्ट से होकर गुजरता है, ताे उसकी बॉडी और बंपर कल्वर्ट में सट जा रही है. वर्द्धमान कंपाउंड जानेवाले कई लोगों ने तो इस सड़क से वाहन लेकर आना-जाना ही बंद कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो अगर कल्वर्ट को ऊंचा कर दिया गया है, तो कोई बात नहीं, कम से कम स्लोपिंग तो कर दिया जाना चाहिए, ताकि वाहनों का चक्का अचानक नीचे न उतरे.