दो रीफिलिंग प्वाइंट से आ रहा है लाल पानी

रांची : रांची नगर निगम के मोरहाबादी और करबला चौक रीफिलिंग प्वाइंट से लाल पानी निकल रहा है. इसके कारण वार्ड नंबर 37 के रीफिलिंग प्वाइंट पर पानी भरने के लिए टैंकरों की कतार उमड़ रही है. वार्ड नंबर 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने इस संबंध में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 7:21 AM
रांची : रांची नगर निगम के मोरहाबादी और करबला चौक रीफिलिंग प्वाइंट से लाल पानी निकल रहा है. इसके कारण वार्ड नंबर 37 के रीफिलिंग प्वाइंट पर पानी भरने के लिए टैंकरों की कतार उमड़ रही है.
वार्ड नंबर 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने इस संबंध में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से शिकायत की है. श्री झा ने कहा कि आधे शहर में टैंकर से पानी की आपूर्ति हरमू रीफिलिंग प्वाइंट से हो रहा है. इस कारण यहां दिन भर वाटर टैंकरों की भीड़ लगी रहती है. पानी भरने के लिए 15 से 20 टैंकर हरदम लाइन में लगे रहते हैं. एक टैंकर को भरने में आधा से एक घंटा का समय लगता है. ऐसे में जिन वार्डों में पानी की गंभीर समस्या है. वहां के लोगों तक निगम का यह टैंकर समय पर नहीं पहुंच पा रहा है.
निजी कंपनी निगम के टैंकरों को नहीं भरने देती है पानी: श्री झा ने कहा कि नगर निगम का बकरी बाजार में भी रीफिलिंग प्वाइंट है, लेकिन निगम ने जिस निजी कंपनी को पानी टैंकर का ठेका दिया है, वह यहां पर निगम के टैंकरों को पानी भरने देता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version