प्रशासन की विफलता से हुई हत्या
सड़क पर उतरे कांग्रेसी, अल्पसंख्यकों की अावाज उठायी रांची : कोल्हान के राजनगर और बागबेड़ा में पिछले दिनों हुई हत्याओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रांची महानगर व रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व रांची […]
सड़क पर उतरे कांग्रेसी, अल्पसंख्यकों की अावाज उठायी
रांची : कोल्हान के राजनगर और बागबेड़ा में पिछले दिनों हुई हत्याओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रांची महानगर व रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व रांची महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अख्तर अली और रांची जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अख्तर हुसैन ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की विफलता अौर खूफिया तंत्र की नाकामी से सिर्फ कोल्हान में 17 दिनों में 18 हत्याएं हुईं हैं. सरकार को राजनगर और बागबेड़ा की घटना की न्यायिक जांच करानी चाहिए.
प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वारिस कुरैशी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सरकार निशाना बना रही है. अख्तर हुसैन ने पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. धरना में सूर्यकांत शुक्ला, जगदीश साहू, तौकिर अख्तर, फिरोज रिजवी मुन्ना, गुलाम सरवर पींकू, विनय सिन्हा दीपू, मो जुगनू,अभिषेक साहू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.