मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस का हल्ला बोला
रांची : केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के मौके पर कांग्रेसियों ने हल्ला बोला़ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ राजभवन के समक्ष घंटों प्रदर्शन किया़ इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ पुलिस की ओर से राजभवन की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोका […]
रांची : केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के मौके पर कांग्रेसियों ने हल्ला बोला़ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ राजभवन के समक्ष घंटों प्रदर्शन किया़ इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ पुलिस की ओर से राजभवन की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोका गया था़ मौके पर सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने वादाखिलाफी कर जनता को ठगा है़
वोट के लिए लोगों को गुमराह किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 15-15 लाख हर किसी के खाते में आयेंगे़ आज तक लोगोें को कुछ नसीब नहीं हुआ़ श्री सिंह ने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं हैं. सरहद पर सैनिक मारे जा रहे हैं, मोदी जी 56 इंच छाती की अभी बात नहीं कर रहे हैं. किसान बेहाल हैं. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. सरकार को किसानों की चिंता नहीं है़ नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं. प्रदर्शन में प्रो बिनोद सिंह, जगदीश साहू, कन्हैया सिंह, योगेंद्र सिंह बेनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, मो सलीम खान, कृष्णा सहाय, विश्वरंजन शर्मा, राकेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़