निजी जमीन पर अवैध कोयले की खुदाई

रांची: हजारीबाग, रामगढ़ व बोकारो के विभिन्न हिस्सों में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है. वहीं रजरप्पा में यह कारोबार वहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से वहां के लोगों ने डीजीपी को पत्र लिख कर कोयले के अवैध कारोबार को रोकने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 7:39 AM

रांची: हजारीबाग, रामगढ़ व बोकारो के विभिन्न हिस्सों में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है. वहीं रजरप्पा में यह कारोबार वहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से वहां के लोगों ने डीजीपी को पत्र लिख कर कोयले के अवैध कारोबार को रोकने की मांग की है. रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार अपराधियों और उग्रवादियों के हाथों में है.

ये तत्व सीसीएल के बंद पड़े खदानों से तो कोयला निकाल ही रहे हैं. ग्रामीणों की जमीन को भी खोद रहे हैं. ग्रामीणों की परेशानी यह है कि यदि दुर्घटना में लोगों की जान गयी, तो प्राथमिकी जमीन के मालिक पर भी होगी. इधर, जमीन मालिकों को धमकी दी जा रही है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. कोयला कारोबारियों के खिलाफ खड़ा होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

डीजीपी को दिये गये आवेदन के मुताबिक कोयला का अवैध कारोबार शुरू करने के लिए गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदा के पास एक फैक्टरी तैयार की गयी है. इस फैक्टरी में रजरप्पा मंदिर के पश्चिम की ओर स्थित लेढ़ी टुंगरी जंगल और ग्रामीणों की जमीन को खोद कर चोरी का कोयला निकाल कर जमा किया जाता है. इसके बाद ट्रक से बाहर की मंडियों में भेजा जाता है.

Next Article

Exit mobile version