जमीन सहित तमाम मामलों का किया जाये शीघ्र निबटारा

चान्हो : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को चान्हो, मांडर, बेड़ो व बुढ़मू के सीओ ने संयुक्त रूप से टानाभगतों की समस्या सुनी. उक्त चारों अंचल के टानाभगतों ने अपनी जमीन संबंधी समस्या के अलावा वर्षों पुरानी मांग से प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया. अखिल भारतीय टानाभगत संघ के अध्यक्ष झिरगा टानाभगत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 9:27 AM
चान्हो : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को चान्हो, मांडर, बेड़ो व बुढ़मू के सीओ ने संयुक्त रूप से टानाभगतों की समस्या सुनी. उक्त चारों अंचल के टानाभगतों ने अपनी जमीन संबंधी समस्या के अलावा वर्षों पुरानी मांग से प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया. अखिल भारतीय टानाभगत संघ के अध्यक्ष झिरगा टानाभगत व सचिव भुवाल टानाभगत ने कहा कि अबतक टानाभगतों को जमीन का कागजात नहीं मिला है. न ही उनकी जमीन की रसीद कटती है.
उनकी जमीन बे लगान होनी चाहिए. कैंप लगाकर उनकी तमाम मामलों का शीघ्र निबटारा किया जाना चाहिए. टानाभगतों ने पक्का मकान, पेयजल, स्वास्थ्य, चिकित्सा तथा बिजली की सुविधा, पशुपालकों को मवेशी शेड, खेती बारी के लिए कृषि उपकरण व सोलर आधारित पंप सेट, सोनचीपी स्थित टानाभगत आवासीय विद्यालय की प्रबंधन समिति में स्थान, उच्च शिक्षा के लिए रांची विवि में टानाभगत छात्रावास निर्माण आदि की मांग रखी.
वार्ता में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए क्षेत्र के टानाभगतों का सर्वे कराने की मांग की. मौके पर चान्हो सीअो जयवर्धन कुमार, मांडर सीओ मुमताज अंसारी, बुढ़मू सीओ सुमित चंद्र, बेड़ो सीओ असीम बाड़ा सहित चारों अंचल निरीक्षक, मो मोजीबुल्लाह, रामलाल टानाभगत, आफताब आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version