अब गरमी छुट्टी में शिक्षकों को नहीं जाना होगा स्कूल

रांची : वैसे जिले जहां गरमी की छुट्टी हो गयी है, वहां बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को विद्यालय नहीं जाना होगा. इसके तहत वैसे बच्चे जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना है तथा बैंक खाता नहीं खोला गया है, उन बच्चाें का आधार कार्ड बनाना व खाता खोला जाना है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 9:30 AM
रांची : वैसे जिले जहां गरमी की छुट्टी हो गयी है, वहां बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को विद्यालय नहीं जाना होगा. इसके तहत वैसे बच्चे जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना है तथा बैंक खाता नहीं खोला गया है, उन बच्चाें का आधार कार्ड बनाना व खाता खोला जाना है.
सरकार द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया था. उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकतर जिलों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में गरमी की छुट्टी हो गयी है. ऐसे में विद्यालय खोलने का शिक्षक संघ विरोध कर रहे थे. वैसे जिला जहां गरमी की छुट्टी हो गयी है, वहां फिलहाल शिक्षकों को इस काम में नहीं लगाया जायेगा. अब इसकी जिम्मेदारी बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, एसमएसी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को दी गयी है.
बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की गयी है कि वे बच्चों को आधार कार्ड व बैंक खाता खुलवाये. इसके लिए सभी प्रखंड द्वारा तीन जून तक विद्यालय स्तर पर कैंप लगाया जायेगा. सरकार ने वैसे विद्यालयों को खोलने का ही आदेश दिया था, जहां के शत-प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड व बैंक खाता खोलने का काम पूरा नहीं हुआ है, पर कुछ जिलों में सभी विद्यालय खोलने काे अादेश जारी कर दिया गया था, इस वजह से शिक्षकों को परेशानी हो रही थी.
स्कूल खोले जाने के आदेश के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया था. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version