विमलेंदु का सरेंडर, न्यायिक हिरासत में
रांची : जेरेडा सोलर लैंप घोटाला मामले में आरोपी विमलेंदु कुमार राय ने एसीबी के विशेष न्यायाधीश आशुतोष दुबे की अदालत में सरेंडर किया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसीबी की अोर से जांच पदाधिकारी ने विमलेंदु को रिमांड पर लेने का आवेदन दिया है. एसीबी के विशेष लोक अभियोजक एके गुप्ता […]
रांची : जेरेडा सोलर लैंप घोटाला मामले में आरोपी विमलेंदु कुमार राय ने एसीबी के विशेष न्यायाधीश आशुतोष दुबे की अदालत में सरेंडर किया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
एसीबी की अोर से जांच पदाधिकारी ने विमलेंदु को रिमांड पर लेने का आवेदन दिया है. एसीबी के विशेष लोक अभियोजक एके गुप्ता ने बताया कि यह मामला निगरानी थाना कांड संख्या 30/13 दिनांक 11/07/13 से संबंधित है. विमलेंदु कुमार राय जेरेडा के परियोजना पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वह 10 करोड़ रुपये के सोलर लैंप घोटाला मामले में आरोपी हैं.
इस मामले में एसीबी ने पूर्व में आरोप पत्र दायर किया था. इसके अलावा विमलेंदु कुमार राय 25 करोड़ रुपये के एक अौर घोटाला में आरोपी हैं. इस मामले में की संचिका गायब है. संचिका विमलेंदु के पास ही रहती थी. इस मामले में अनुसंधान नहीं हो पाया है.