डोरंडा में समर आर्ट कैंप शुरू
रांची : कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन का चार दिवसीय समर आर्ट कैंप गुरुवार को डोरंडा कन्या पाठशाला में शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन सुमित्रा देवी ने किया. कैंप के पहले दिन योग शिक्षिका रफिया नाज ने बच्चों को योग व ध्यान की बारीकियां सिखायीं. वहीं, कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बच्चों […]
रांची : कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन का चार दिवसीय समर आर्ट कैंप गुरुवार को डोरंडा कन्या पाठशाला में शुरू हुआ.
कार्यक्रम का उदघाटन सुमित्रा देवी ने किया. कैंप के पहले दिन योग शिक्षिका रफिया नाज ने बच्चों को योग व ध्यान की बारीकियां सिखायीं. वहीं, कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बच्चों को विभिन्न कलाकृतियां बनाने के गुर सिखाये. बच्चों को आर्ट, पेंटिंग व मास्क मेकिंग भी सिखाया गया. इस अवसर पर संस्था की रजनी कुमारी, रवि शंकर गुप्ता, अकबर, रूबी, आरती, कोमल, शुभम, तन्वी व हर्षिता उपस्थित थे.