रांची : कांके रोड के न्यू पुलिस लाइन में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हो गया़ इसमें लोहरदगा जिला ओवर ऑल चैंपियन, जबकि रांची रनर अप रहा़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि रांची जोन के डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि रांची सहित झारखंड के सभी जिले में साइबर क्राइम में वृद्धि हुई है़.
इसलिए साइबर क्राइम अनुसंधान पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा़ ड्यूटी मीट में नये पुलिस पदाधिकारियों ने उम्दा प्रदर्शन किया़ इस पर डीआइजी ने कहा कि यह अच्छा संकेत है़ नये पुलिस पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं. इससे विभाग को काफी लाभ होगा़ गौरतलब है कि 24 से 26 मई तक तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया था. इसमें रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी व सिमडेगा पांच जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया़ न्यू पुलिस लाइन में ही 29 व 30 मई को दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़.
इस अवसर पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों ने जो उत्साह दिखाया है, वह काबिले तारीफ है़ अनुसंधान के नये गुर सीख कर नये पुलिस पदाधिकारियों ने पुराने पुलिस पदाधिकारियों को पछाड़ दिया़ इससे यह बात सामने आयी कि नये पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान में काफी रुचि लेते हैं. इस प्रकार के प्रदर्शन से वह अपना तो भला कर ही रहे हैं, राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने में भी इससेे काफी सहायता मिलेगी़ कार्यक्रम में सीटी एसपी किशोर कौशल, सिटी डीएसपी शंभू सिंह व कार्यक्रम के आयोजक सीसीआर डीएसपी टीके झा सहित कई थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.