नक्सलियों ने लगायी रेलवे स्टेशन में आग
गोमिया: धनबाद रेल मंडल अतंर्गत काशीटांड़ में हुई नक्सली घटना के महज तीन दिन के अंतराल में गोमो-बरकाकाना रेल खंड के मध्य स्थित डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन को गुरुवार की रात करीब 11.45 बजे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने से स्टेशन जल कर पूरी तरह से राख हो गया. रेलवे ट्रैक […]
गोमिया: धनबाद रेल मंडल अतंर्गत काशीटांड़ में हुई नक्सली घटना के महज तीन दिन के अंतराल में गोमो-बरकाकाना रेल खंड के मध्य स्थित डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन को गुरुवार की रात करीब 11.45 बजे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने से स्टेशन जल कर पूरी तरह से राख हो गया.
रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक गुड्स ट्रेन के इंजन में भी आग लगा दी, पर इंजन जलने से बच गया. घटना को अंजाम देने से पूर्व नक्सलियों ने इंजन के चालक, सह चालक व गार्ड की वॉकी-टॉकी ले ली. घटना के बाद शुक्रवार की सुबह कोयलांचल के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का दौरा कर इलाके का जायजा लिया.
जम कर किया उत्पात : घटना के दौरान नक्सलियों ने स्टेशन परिसर सहित कई जगहों पर सरकार विरोधी पोस्टर साटे. गुरुवार की मध्य रात्रि को लगभग 11.45 बजे स्टेशन परिसर में 10-15 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता पहुंचा तथा स्टेशन मास्टर को दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा खोलने में देर होने पर नक्सली दरवाजा को तोड़ कर स्टेशन में प्रवेश कर गये और सभी कर्मियों को स्टेशन के कमरे से बाहर निकाल कर स्टेशन में आग लगा दी. घटना में पैनल सहित कई कीमती पार्ट-पुर्जों के अलावा दस्तावेज आदि जल गये. इसके बाद स्टेशन पर खड़ी गुड्स ट्रेन के इंजन के चालक कुंदन साहू व उप चालक अाफताब आलम सहित गार्ड कृष्णा प्रसाद से वॉकी-टॉकी छिन कर नक्सली चलते बने. स्टेशन मैनेजर मनोज मुर्मू व सिगनल कर्मी कुंदन पांडेय भी वहां मौजूद थे. घटना के 13 घंटे बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ.
डीआइजी ने घटनास्थल का लिया जायजा : कोयलांचल के डीआइजी साकेत कुमार सिंह शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे गोमिया रेलवे स्टेशन पहुंचे व अन्य अधिकारियों के साथ वहां से स्पेशल ट्रेन से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन गये और घटना का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन कर्मियों के अलावा चालक, सह चालक, गार्ड से बतचीत कर घटित घटना की पूरी विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बल को तेज गति से सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया.