वे बिजली विभाग की लापरवाही से ललटू सिंह की मौत होने का आरोप लगाने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बिजली का तार पुराना हो चुका है, लेकिन अभी तक उसे बदला नहीं गया है.
इसी वजह से तार गिर गया. ललटू सिंह रात के अंधेरे में तार को नहीं देख पाया होगा और उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा. जब पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोगों का विरोध शांत हुआ. पुलिस के अनुसार ललटू सिंह मूल रूप से बिहार के वैशाली का रहनेवाला था. वह रांची में ठेला चलाने का काम करता था और अपर बाजार इलाके में रहता था. वह रात को इधर-उधर चला भी जाता था. पुलिस ने ललटू सिंह की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.