बेरोजगारों को बसें देगी सरकार : सीएम
कांके: शिव पूजा मंडा समिति अरसंडे बोड़ेया के तत्वावधान में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उन्होंने बोड़ेया के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं व युवतियों की आर्थिक समृद्धि के लिए उन्हें […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 27, 2017 6:31 AM
कांके: शिव पूजा मंडा समिति अरसंडे बोड़ेया के तत्वावधान में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उन्होंने बोड़ेया के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं व युवतियों की आर्थिक समृद्धि के लिए उन्हें शिक्षित व कौशल विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने आयोजकों सहित आये हुए लोगों को मंडा पूजा की शुभकामनाएं दी.
कहा कि भगवान शिव हमें इतनी शक्ति दें कि राज्य की गरीबी व बेरोजगारी मिटा सकें. राज्य को समृद्ध कर सकें. सीएम ने कहा कि देश की संस्कृति व परंपरा बचाये रखने में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है. हमारी संस्कृति की जड़ें काफी गहरी है. फिर भी कुछ लोग लोभ-लालच में पड़ कर समाज में विद्वेष फैला कर संस्कृति को धूमिल करने में लगे हैं. ऐसे लोग समाज के लिए बाधक हैं. लोगों की भीड़ देख सीएम ने कहा कि मेला में आनंद व मिठास है. मेला मिलने-जुलने का साधन है. छोटी-छोटी लगायी गयी दुकानें हमारी परंपरा की व्यवस्था है. यह पूर्वजों के समय से ही चली आ रही है. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मंडा पूजा पूर्वजों की देन है. उन्होंने बोड़ेया तालाब का सुंदरीकरण व सीढ़ी निर्माण कराये जाने की बात कही. भाजपा के वरीय नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि मंडा पूजा हमारी धरोहर है. आयोजक पूर्वजों की इस धरोहर को वृहत रूप से शिवभक्ति स्वरूप मना रहे हैं.
अफवाह से सावधान रहे समाज
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ा कर आठ लोगों की जान जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि समाज में गलत शक्तियां राज्य के विकास में बाधक बनने का कार्य कर रही है. इसलिए अफवाहों से समाज सावधान रहे. सच्चाई को जानें व प्रदेश के विकास में योगदान दें.
माइक खराब, आधा भाषण देकर लौटे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संबोधित ही कर रहे थे कि माइक व साउंड सिस्टम खराब हो गया. उन्होंने लगभग पांच मिनट तक स्टेज पर माइक ठीक होने का इंतजार किया फिर कुरसी पर जाकर बैठ गये. इसके एक मिनट बाद उठ कर वापस चले गये.
सरकारी विभागों में एक लाख रिक्ति भरने की चल रही है प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ व बेरोजगारी दूर करने के लिए 500 बसे उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें सरकार सब्सिडी देगी व मुद्रा बैंक से लोगों को लोन दिलायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में एक लाख रिक्तियां भरने की प्रक्रिया चल रही है. निवेशकों को आमंत्रित कर स्वरोजगार देने के लिए सरकार कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने 381 कारापाल की नियुक्ति की.
रुढ़िवादी परंपरा को बदलने की आवश्यकता
नगड़ी बारात बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर सीएम ने संवेदना व्यक्त की. कहा कि घटना के बाद जिस भगत उरांव की बारात गयी थी, उसे व उसके परिजनों पर आरोप मढ़कर समाज से बहिष्कृत किया गया. इसमें भगत उरांव का क्या दोष है. इनसे दो से तीन लाख रुपये मांगे गये और खस्सी खिलाने को कहा गया. ऐसी रुढ़िवादी परंपरा को बदलने की आवश्यकता है. इस घटना से सरकार सबक लेकर राज्य के समूचे ग्रामीण क्षेत्र में बस चलाने की योजना तैयार की है.
210 भोक्ता व सोक्ताइन ने फुलखंदी में लिया हिस्सा
मंडा पूजा में 25 मई की रात्रि 105 भोक्ता व 105 सोक्ताइन अंगारे पर चले. फुलखुंदी में हिस्सा लिया. छऊ नृत्य का आयोजन भी हुआ. 26 मई को ऐतिहासिक शिव मंदिर के समीप मंडा टांड़ में झूलन हुआ. जिसमें भोक्ता काठ पर चढ़ कर झूला झूले व पुष्प बरसाये. इसके बाद महिलाओं व युवतियों द्वारा तालाब से कलश में जल भरकर भगवान शिव को अर्पित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात रात भर नागपुरी कार्यक्रम चला. आयोजन में स्वामी देवेंद्र प्रकाश, महेंद्र जायसवाल, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, पंसस सह संरक्षक सोमा उरांव, मुखिया अर्जुन पाहान, अध्यक्ष छुन्नू साहू, कैलाश केसरी, सोनू तिवारी, शंकर तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, द्रौपदी देवी, प्रो राजेश कुमार, हरिशंकर महतो, रवींद्र कुमार, फुलचंद तिर्की, दीपेन साहू, बबलू मुंडा, अनिल यादव, अमर तिर्की सहित सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया.