प्रचंड प्रचार-ट्विटर वाली केंद्र सरकार में देश असुरक्षित, जनता पीड़ित : डॉ अजय

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि भाजपा भले ही देश में चुनाव जीत गयी हो, लेकिन देश हार गया है़ केंद्र की मोदी सरकार प्रचंड प्रचार, इवेंट मैनेजमेंट और ट्विटर की सरकार है़ इस सरकार में देश असुरक्षित है, जनता पीड़ित है़ अच्छे दिन आनेवाले नहीं है़ं 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 6:32 AM
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि भाजपा भले ही देश में चुनाव जीत गयी हो, लेकिन देश हार गया है़ केंद्र की मोदी सरकार प्रचंड प्रचार, इवेंट मैनेजमेंट और ट्विटर की सरकार है़ इस सरकार में देश असुरक्षित है, जनता पीड़ित है़ अच्छे दिन आनेवाले नहीं है़ं 2019 में भी ये नारे भाजपा को काम आयेंगे़ डॉ कुमार कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे़.

उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है, लेकिन काम का रफ्तार ऐसा है कि 70 वर्ष में भी यह संभव नहीं है़ सरकार सबको मकान देने की बात कहती है, यह काम 700 वर्ष में पूरा नहीं होनेवाला है़ उन्होंने कहा कि नमो मतलब नो एक्शन, मैसेज ओनली़ सरकार केवल भाषण में चल रही है़ घोटालों को दबाने का काम काम हो रहा है़ छत्तीसगढ़ में पीडीएएस घोटाला, व्यापम घोटाला, गुजरात में जीएसपीसी घोटाला, अनार पटेल का गुजरात में भूमि घोटाला जैसे भ्रष्टाचार के मामले सामने आये़.

लेकिन सरकार जांच के लिए तैयार नहीं है़ डॉ अजय ने कहा कि ढाई लाख करोड़ का दाल घोटाला हुआ है़ केंद्र सरकार ने अफ्रीका सहित दूसरे देशों से 45 रुपये प्रति किलो दाल आयात किया़ अडाणी के बंदरगाह में दाल पड़ा रहा़ कालाबाजारी और मुनाफाखोरों को 150 से 200 रुपये प्रति किलो दाल बेचने की अनुमति दी गयी़ केंद्र सरकार ने विकास दर तय करने के नये तरीके निकाले है़ं दुनिया में सबसे तेज विकास दर भारत में बता रहे है़ं केंद्र सरकार को इस नये तरीके के आधार पर यह भी बताना चाहिए कि यूपीए के कार्यकाल का विकास दर क्या रहा़ देश के 65 वर्ष के इतिहास में बैंक क्रेडिट ग्रोथ सबसे कम रहा़ बचत दर भी तेजी से गिरा है़ डॉ अजय ने कहा कि देश में महिलाओं, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, समाज के दबे-कुचले लोगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है़ डॉ अजय ने झारखंड सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाया़ कोल्हान की घटना को शर्मनाक बताया़.

Next Article

Exit mobile version