उसने आरंभिक पूछताछ में रातू थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में गत छह अक्तूबर, 2016 को हुई डकैती की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. पप्पू की गिरफ्तारी की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व रंजीत तिर्की गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. रंजीत तिर्की भागने में सफल रहा था. उसका ठिकाना रातू थाना क्षेत्र में ही था.
गिरफ्तार अपराधियों ने रंजीत तिर्की के कुछ सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताये थे. उल्लेखनीय है कि रंजीत तिर्की छत्तीसगढ़ में हुए एक ज्वेलरी दुकान लूटकांड का भी वांटेड रहा है. उसकी तलाश में पूर्व में छत्तीसगढ़ पुलिस भी रांची आ चुकी है. पुलिस पप्पू से रंजीत तिर्की के ठिकाने के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है.