खुशखबरी! गर्मी से मिलेगी राहत , 30-31 मई को केरल पहुंचेगा मॉनसून

रांची: मौसम विज्ञान विभाग ने 30-31 मई को केरल में मॉनसून के प्रवेश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके करीब 15 से 17 दिनों के बाद झारखंड में प्रवेश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि 20 से 23 दिनों में बंगाल की खाड़ी में मॉनसून हिट करेगा. इसका असर झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 6:41 AM
रांची: मौसम विज्ञान विभाग ने 30-31 मई को केरल में मॉनसून के प्रवेश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके करीब 15 से 17 दिनों के बाद झारखंड में प्रवेश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि 20 से 23 दिनों में बंगाल की खाड़ी में मॉनसून हिट करेगा. इसका असर झारखंड सहित आसपास के राज्यों में होगा.

मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

लगातार 15वें दिन भी 40 के पार रहा पारा
राजधानी का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस पार रिकार्ड किया गया. शुक्रवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. राजधानी का पारा पिछले 15 दिनों से लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी में करीब सात मिमी बारिश भी हुई. अप्रत्याशित रूप से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान पिछले कई दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकार्ड हो रहा है. वहीं, सबसे अधिक तापमान डालटनगंज का रिकार्ड हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version