बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिया निर्देश बांस बल्ली हटाकर हर जगह पोल लगायें
रांची: बांस बल्ली पर बिजली का तार किसी भी हाल में नहीं खींचा जायेगा. जहां कहीं भी बांस बल्ली के सहारे बिजली का तार गया है, वहां अविलंब बिजली का पोल लगाया जाये. उक्त बातें बिजली बोर्ड, रांची के महाप्रबंधक धनेश झा ने कही. इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. श्री झा ने […]
रांची: बांस बल्ली पर बिजली का तार किसी भी हाल में नहीं खींचा जायेगा. जहां कहीं भी बांस बल्ली के सहारे बिजली का तार गया है, वहां अविलंब बिजली का पोल लगाया जाये. उक्त बातें बिजली बोर्ड, रांची के महाप्रबंधक धनेश झा ने कही. इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. श्री झा ने शनिवार को विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की.
उन्होंने यह भी कहा कि एक माह के अंदर अधिकतर बांस बल्ली को हटा कर पोल लगा दिया जाये, ताकि कहीं भी किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना की संभावना नहीं रहे. उन्होंने यह भी कहा कि अब से जो भी नया कनेक्शन दिया जाये, उसमें इसका खास ख्याल रखा जाये. उन्होंने अभियंताओं से कहा कि जितना भी पोल चाहिए, वे अपनी मांग से अवगत करायें. उन्हें सामान उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने मॉनसून शुरू होने से पहले लाइन मरम्मत के काम को प्राथमिकता देते हुए इसे पूरा करने को कहा.
पोल व तार लगाने का पैसा नहीं लगता है
श्री झा ने कहा कि बिजली विभाग की अोर से पोल,तार व ट्रांसफारमर सहित अन्य सामान लगाने के एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यदि इस संबंध में कोई पैसे की मांग करता है, तो विभाग को इसकी सूचना दें. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.