रिम्स में बैंक के पीछे बनेगी धर्मशाला

रांची : रिम्स में मरीजों के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. दूरदराज से आनेवाले मरीज के परिजनों को अब अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन व भवन निर्माण विभाग धर्मशाला बनाने की तैयारी में जुट गया है. धर्मशाला में करीब 500 लोगों के रहने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 6:12 AM
रांची : रिम्स में मरीजों के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. दूरदराज से आनेवाले मरीज के परिजनों को अब अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन व भवन निर्माण विभाग धर्मशाला बनाने की तैयारी में जुट गया है. धर्मशाला में करीब 500 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी, जिसमें मरीजों को मुफ्त में रिम्स प्रबंधन बेड उपलब्ध करायेगा.

जानकारी के अनुसार मरीज के परिजनों के लिए रिम्स परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे धर्मशाला बनाने के लिए जगह चिह्नित की गयी है. बैठक में शीघ्र भवन बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया गया. रिम्स निदेशक ने भवन निर्माण के अधिकारियों को स्थान चिह्नित करने के लिए जमीन की जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि वह शीघ्र ही भवन का डीपीआर तैयार कर लेंगे, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
परिजनों को सस्ती दर पर मिलेगा भोजन
मुख्यमंत्री के आदेश पर धर्मशाला में किचन की व्यवस्था भी होगी. किचन में मरीजों को सस्ती दर पर नाश्ता, दोपहर का खाना एवं रात का खाना उपलब्ध कराया जायेगा. रहने व खाने की व्यवस्था होने से मरीज के परिजनों की परेशानी दूर होगी. वर्तमान में मरीज के परिजन इधर-उधर फर्श पर सोते हैं. खाना खाने के लिए रिम्स से बाहर जाना पड़ता है, जहां उनसे मनमाना पैसा वूसला जाता है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद धर्मशाला तैयार कराने के लिए भवन निर्माण के एमडी के साथ बैठक हुई है. जमीन दिखा दिया गया है. शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर लिया जायेगा. किचन में परिजनों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उन्हें ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version