20 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान बिरसा चौक पर सुमन साहू नामक एक युवक को पकड़ लिया. वह बिना हेलमेट के था. तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी से 20 लीटर देसी शराब मिली. शराब गैलेन में भरी हुई थी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सुमन साहू को पकड़ […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान बिरसा चौक पर सुमन साहू नामक एक युवक को पकड़ लिया. वह बिना हेलमेट के था. तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी से 20 लीटर देसी शराब मिली. शराब गैलेन में भरी हुई थी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सुमन साहू को पकड़ कर जगन्नाथपुर थाना को सौंप दिया. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इस कार्य के लिए ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने गुड सर्विस का रिवॉर्ड दिया है.
ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर के अनुसार सुमन साहू पूर्व से जगन्नाथपुर थाना से एक केस में जेल जा चुका है. वह करीब 10 दिन पूर्व जमानत पर रिहा हुआ था. वह हेथू से देसी शराब लाकर शहर में बेचने का काम करता था. शराब बेचने के इस पेशे में वह करीब सात-आठ साल से लगा हुआ है.